Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आमजन की सुविधा के लिए कलेक्ट्रेट में स्थापित हुई हेल्प डेस्क

झुंझुनू, कलेक्ट्रेट कार्यालय में आने वाले आमजन के लिए एक नई व्यवस्था शुक्रवार से शुरू की गई है। इस नई व्यवस्था के तहत कलेक्ट्रेट कार्यालय में हेल्प डेस्क (सहायता केंद्र) स्थापित किया गया है। जिस पर वहां आने वाले व्यक्ति यह जानकारी प्राप्त कर सकेंगे की उन्हें किस विभाग में जाना ह और वहा पर उन्हें क्या क्या सुविधा मिल सकती है। इस हेल्प डेस्क पर उन्हें संबंधित फार्म उपलब्ध करवाया जाएगा। यहां पर आने वाले असाक्षर लोगों के लिए एप्लीकेशन लिखने की भी व्यवस्था करवाई गई है।

शुक्रवार को जिला कलेक्टर डा खुशाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुरारी लाल शर्मा ने इसका विधिवत्त शुभारंभ किया।इस दौरान एक महिला परिवादी के साथ आई सायना ने फीता काटकर इसका शुभारंभ किया। यहां पर एक सुझाव पेटीका भी लगाई गई है जिसमें लोग अपने सुझाव भी दे सकेंगे।
जिला कलेक्टर ने कहा कि यह अच्छी पहल है इससे लोगों को अपने कार्य के लिए एवं जानकारी के अभाव में इधर उधर भटकना नहीं पड़ेगा।