Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

हेमन्त चाहर राज्य में प्रथम, राष्ट्रीय विज्ञान मेले के लिए चयन

Hemant Chahar selected from Jhunjhunu for national science fair competition

झुंझुनूं जिले की परसरामपुरा ग्राम पंचायत के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय के विद्यार्थी हेमन्त चाहर ने राज्य स्तर पर बड़ा मुकाम हासिल किया है। आरएससीईआरटी उदयपुर द्वारा आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान मेले में हेमन्त ने कक्षा 6 से 8 समूह में “अपशिष्ट प्रबंधन व प्लास्टिक के विकल्प” थीम पर आधारित उत्कृष्ट मॉडल तैयार कर राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया।


पूरे राजस्थान में झुंझुनूं का नाम रोशन

हेमन्त के मॉडल ने न सिर्फ जजों से सराहना पाई बल्कि पूरे झुंझुनूं जिले को गौरवान्वित किया। इस सफलता के बाद हेमन्त चाहर अब राष्ट्रीय विज्ञान मेले में राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।


पुरस्कार और सम्मान

विद्यालय के प्राचार्य महेश कुमार ने जानकारी दी कि हेमन्त को—

  • ₹2500 नकद पुरस्कार
  • मोमेंटो
  • प्रमाण-पत्र
    प्रदान किया गया।

विद्यालय में खुशी का माहौल

हेमन्त चाहर, जो वर्तमान में कक्षा 7 के होनहार विद्यार्थी हैं, उनकी उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने उनका अभिनंदन और सम्मान किया। शिक्षकों ने कहा कि यह उपलब्धि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणादायक है।