Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

हेतमसर शेखावाटी स्कूल के कुणाल का नवोदय विद्यालय में चयन

जवाहर नवोदय विद्यालय में काजड़ा में कक्षा 6 में प्रवेश के लिए हुई चयन परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसमें मंडावा रोड स्थित शेखावाटी पब्लिक स्कूल हेतमसर के छात्र कुणाल पुत्र सतवीर सिंह बामनिया दुराना का ओपन मेरिट मे द्वितीय रैंक पर चयन हुआ है। उसकी इस उपलब्धि पर संस्था निदेशक संतोष मित्तल, प्राचार्य राकेश कुमार लाम्बा, प्रधानाचार्य अमित गजराज, कैलाश बैरवा, पूनम गुप्ता, सुमन चौधरी, पूजा कौशिक सहित स्टाफ के लोगों ने मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर कुणाल के माता-पिता को बैज लगाकर अभिनंदन भी किया गया।