Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

हिन्दी दिवस का आयोजन

आरकेजेके बरासिया कॉलेज में

सूरजगढ़(के के गाँधी), कस्बे के आरकेजेके बरासिया पी. जी . महाविद्यालय में मुख्य अतिथि डॉ. सुभाष कुमार व प्राचार्य डॉ. रवि शर्मा की अध्यक्षता में मातृ भाषा हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन के साथ हिन्दी दिवस पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें हिन्दी विभागाध्यक्ष नरेश कुमार ने राजभाषा हिन्दी विषय के महत्व एवं उत्पत्ति पर अपने विचारों से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया । इस अवसर पर व्याख्याता मनोज कुमार शर्मा, सुरेश कुमार निर्मल, बबीता, हेमराज कुमावत, श्रीमती मीना केडिया आदि उपस्थित रहे। तथा विद्यार्थियों में डोनी दिवाच , विक्रम सिंह , अनिल कुमार , निखिल जेवरिया , मनोज डाबला तथा अशोक कुमार आदि ने हिन्दी विषय पर अपने विचार व्यक्त किये । कार्यक्रम का संचालन डोनी दिवाच ने किया।