Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

हिंदु धर्म पर आपत्तिजनक टिप्पणी के खिलाफ बाजार बंद रहे

ग्राम पंचायत चिराना के

चिराना,(विकास कुमावत) जय हिंद और माता के जयकारे के साथ ग्राम पंचायत चिराना बाजार पूर्णतः बंद रहा व धर्म विरोधियों के खिलाफ समस्त हिंदू संगठन मैदान मे उतरे। जानकारी के अनुसार गत दिनो मे चिराना के असामाजिक तत्व युवक के द्वारा सोशल मीडिया पर हिंदू धर्म व देवी देवताओ पर अभद्र व अपमानजनक टिका टिप्पणी करने के मामला सामने आने के बाद सभी आसपास हिंदू संगठन आक्रोशित हो गए व इसके खिलाफ आवाज उठाई ओर उदयपुरवाटी थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई एंव दोषियो के खिलाफ कार्यवाही करने कि मांग को लेकर आज शनिवार को चिराना बाजार पूर्णतः बंद रहा व हजारो हिंदू कार्यकर्ताओं ने लाल गट्टा पर विशाल आम सभा आयोजित कि गयी जिसमे सभी वक्ताओं ने हिंदू धर्म के खिलाफ जाने वाले को कठोर सजा दिलाने की बाते कही जिससे ऐसी घटना फिर ना हो वहीं उदयपुरवाटी थानाधिकारी भगवाय सहाय मीणा मौके पर पहुंचे व पांच सूत्री मांगो पर अपनी उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिलाया।