Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं की हिरवाना गौशाला का 27 अगस्त को उद्धघाटन

Jhunjhunu officials inaugurating Hirwana Gaushala with villagers present

1.57 करोड़ की लागत से बनी झुंझुनूं की बड़ी गौशाला

झुंझुनूं जिले की हिरवाना-चंवरा स्थित श्री कृष्ण नंदी गौशाला का उद्घाटन 27 अगस्त को किया जाएगा। यह समारोह जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग और विधायक भगवाना राम सैनी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित होगा।

1.57 करोड़ की लागत से बनी बड़ी गौशाला

यह गौशाला ब्राह्मणी वाले कुएं पर स्थित पुरानी श्री कृष्ण गौशाला परिसर में बनाई गई है। इस पर लगभग 1 करोड़ 57 लाख रुपए का खर्च हुआ है। जानकारी के अनुसार, यह झुंझुनूं जिले की तीन सबसे बड़ी गौशालाओं में से एक है और सरकार से मंजूरी पाने वाली पहली गौशाला भी रही है।

संतों और जनप्रतिनिधियों का सानिध्य

समारोह का आयोजन बामलास धाम के महंत बाबा लक्ष्मण दास महाराज के सानिध्य में होगा। इस अवसर पर जिला गौसेवा समिति झुंझुनूं के अध्यक्ष ताराचंद गुप्ता भोड़की, कार्यकारी अध्यक्ष निरंजन जानू और पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक शिव कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेंगे।

पदाधिकारियों की बैठक और तैयारियां

गौशाला पदाधिकारियों की बैठक में अध्यक्ष सुरेश मीणा किशोरपुरा और शीशराम खटाणा ने बताया कि तैयारियां जोरों पर हैं। कोषाध्यक्ष बनवारी लाल जांगिड़, सचिव हीरालाल चौधरी मास्टर, जगता पोसवाल, सुभाष मैनपुरा, जगदेव चौधरी समेत कई कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिम्मेदारियां संभाली हैं।

ग्रामीणों में उत्साह

स्थानीय गौरक्षकों और ग्रामीणों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखा जा रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि नई गौशाला से पशुपालन को मजबूती मिलेगी और गौसेवा के क्षेत्र में झुंझुनूं जिला और मजबूत पहचान बनाएगा।