गुढागौड़जी (झुंझुनूं)। थाना गुढागौड़जी क्षेत्र में कुल्हाड़ी से किए गए जानलेवा हमले के मामले में ₹10,000 के इनामी और हिस्ट्रीशीटर रोहित कुमार महला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी करीब एक माह से फरार चल रहा था और जिला कारागृह झुंझुनूं में बंद था।
घटना का विवरण:
12 जून 2025 को डुढी नगर भौडकी निवासी रोहित उर्फ जोनी ने थाने में रिपोर्ट दी कि वह अपने साथियों के साथ स्विफ्ट कार से चित्तौड़गढ़ जा रहा था। रास्ते में पाबूजी धाम के पास अचानक दो कैम्पर गाड़ियां आकर उनकी गाड़ी से टकराईं और 13 हथियारबंद युवकों ने कुल्हाड़ियों, तलवारों और पिस्टल से हमला कर दिया।
हमले में प्रार्थी, आशीष कुमार और अक्षत कुमार को गंभीर चोटें आईं। आशीष पूर्व आर्मी जवान हैं। तीनों को जयपुर के दुर्लभजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मुख्य आरोपी और षड्यंत्र:
प्रार्थी के अनुसार, इस जानलेवा हमले में मुख्य रूप से रोहित महला, विजय उर्फ टाइगर, बबलू सूटर, गफार उर्फ शेरा, सहित 13 लोग शामिल थे। हमले से एक दिन पहले ही सोशल मीडिया पर धमकी भरे पोस्ट वायरल किए गए थे, जिनमें रोहित और शेरा कुल्हाड़ी के साथ दिखाई दे रहे थे।
पुलिस कार्रवाई:
थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी की तलाश की। जानकारी मिलने पर रोहित महला को जिला कारागृह झुंझुनूं से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।
इससे पहले पुलिस गफार उर्फ शेरा को भी गिरफ्तार कर चुकी है, जिसे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया था।
वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई:
यह कार्रवाई कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के निर्देशन और वृताधिकारी राजवीर सिंह की निगरानी में हुई।