Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गौसेवा कर चिड़ावा के हितेश शिल्ला ने मनाया जन्मदिन

Hitesh Shilla feeding cows on his birthday at Shri Krishna Gaushala Chirawa

चिड़ावा, चिड़ावा कस्बे के श्री कृष्ण गौशाला में भोबिया गांव के समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला के पुत्र हितेश शिल्ला ने अपना 23वां जन्मदिन एक अलग अंदाज में मनाया। हर वर्ष की तरह इस बार भी हितेश ने अपने जन्मदिन को गौसेवा को समर्पित किया।

गौशाला में हितेश ने गायों को तरबूज, केला, गुड़, हरी सब्जियां और अन्य पौष्टिक सामग्री खिलाई। इस अवसर पर परिजनों, गांव के गणमान्य नागरिकों और भाजपा नेताओं की उपस्थिति रही।

विशेष अतिथि रहे भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया

भाजपा जिला महामंत्री व पिलानी विधानसभा प्रत्याशी राजेश दहिया ने कार्यक्रम में शिरकत करते हुए हितेश को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने कहा, “हितेश की यह पहल समाज के लिए प्रेरणास्रोत है, सभी युवाओं को गौसेवा जैसे कार्यों में भाग लेना चाहिए।”

प्रेरणादायी पहल बनी मिसाल

हितेश शिल्ला पिछले कई वर्षों से जन्मदिन गौशालाओं में मना रहे हैं। उनकी इस पहल से अब कई लोग अपना जन्मदिन सेवा कार्यों से जोड़ रहे हैं।

गौशाला को सहयोग

हितेश के पिता समाजसेवी इंद्र सिंह शिल्ला ने इस अवसर पर श्री कृष्ण गौशाला कोष में ₹2100 का आर्थिक सहयोग भी प्रदान किया।

मौजूद रहे ये प्रमुख चेहरे

इस मौके पर उपस्थित रहे—

  • राजेश दहिया (भाजपा जिला महामंत्री)
  • पूर्व सरपंच बृजेश मान
  • इंद्र सिंह शिल्ला
  • धर्मपाल गांधी (अध्यक्ष, आदर्श समाज समिति इंडिया)
  • इंस्पेक्टर मनोज कुमार (SSB)
  • शिक्षाविद अशोक शिल्ला
  • रतन कुमार शर्मा
  • नवीन आचार्य (हमीनपुर)
  • मनीराम दायमा, चंद्रभान भाटिया
  • कपिल मान, विक्रम शिल्ला
  • ठेकेदार हीरालाल वर्मा
  • डॉ. सुनीता, प्रेमलता, अंजू गांधी, प्रियांशु शिल्ला आदि