झुंझुनू, प्रदेश में शीत लहर का प्रकोप जारी रहने के कारण आंगनबाड़ी केंद्रों पर शालापूर्व शिक्षा के लिए आने वाले 3 से 6 वर्ष के बच्चों का 7 जनवरी तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। बिजेन्द्र सिंह राठौड़ उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग ने बताया कि विभाग के निदेशक ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। आँगनवाड़ी केंद्रों के माध्यम से प्रदान की जाने वाली टीकाकरण एवं अन्य सेवाएं पूर्व की तरह सम्पादित होती रहेगी।
आंगनबाड़ी केंद्रों पर 7 जनवरी तक अवकाश
