Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

आदर्श स्कूल रतनशहर में सम्मान समारोह आयोजित

इस्लामपुर, दसवीं बोर्ड परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का आदर्श पब्लिक स्कूल रतन शहर में सम्मान किया गया । निदेशक महेश कुमार वर्मा ने बताया कि दसवीं कक्षा के हर्षित पूनिया पुत्र रमेश कुमार केहरपुरा-93.83% अब्दुल रहमान पुत्र फकीर मोहम्मद इस्लामपुर-93.50% जीशान बैग पुत्र आसिफ बैग माखर -93.50% दीपक स्वामी पुत्र सुरेश स्वामी स्वामी की ढाणी-92.83% हिमांशु गोयन पुत्र रविंद्र गोयन इस्लामपुर -92.33% दीपांशु सेन पुत्र राजपाल सिंह चिंचड़ोली -91.50% जतिन मिटावा पुत्र विनोद कुमार माखर -91.33% रिया गर्वा पुत्री गजेंद्र कुमार गर्वा इस्लामपुर -90%. अंक प्राप्त करने पर माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया तथा 80% से अधिक अंक प्राप्त करने पर 37 विद्यार्थियों का सम्मान किया गया व विद्यालय का शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहने पर सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर अभिभावक गण व स्टाफ गण उपस्थित थे । सचिव दीपक वर्मा ने आगंतुक महानुभावों का आभार व्यक्त किया तथा विद्यार्थियों के आने वाले समय के लिए उज्जवल भविष्य की कामना की। संचालन राजेश शर्मा ने किया।