Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

अब अपडेट रहेगी आशाएं, पीसीटीएस एप से काम होगा आसान

ट्रेनिग हुई पूरी

झुंझुनू, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से संचालित विभिन्न विभागीय योजनाओं को समुदाय तक पहुचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही आशाएं अब पीसीटीएस सॉफ्टवेयर के जरिये अपडेट रहेगी। इसके लिए चिकित्सा विभाग ने ट्रेनिंग पूरी करवा दी है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डाँगी ने बताया कि अब तक आशाओं को अपने क्षेत्र में मातृ एवं शिशु सेवाओ की इंट्री के लिए रिकॉर्ड सम्बंधित एएनएम को देना पड़ता था जो बाद में ऑनलाइन एंट्री करती थी। अब आशाएं स्वयं अपने काम की ऑनलाइन एंट्री कर पाएंगी। जिसके लिये पीसीटीएस एप की ट्रेनिंग जिले में पूरी आशाओं को दी जा चुकी हैं।