Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गुढागौड़जी में घर में घुसकर मारपीट व आगजनी, चार आरोपी गिरफ्तार

Jhunjhunu police arrested four accused in Gudhagorji house attack

गुढागौड़जी (झुंझुनूं)। जिले के गुढागौड़जी थाना क्षेत्र में एक घर में घुसकर तोड़फोड़, मारपीट और आगजनी करने के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ब्रजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में की गई।

घटना का विवरण

मामला 9 अक्टूबर 2025 का है। नीम की ढाणी तन बामलास निवासी सुमन देवी पत्नी स्व. बुद्धराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि दोपहर करीब साढ़े दो बजे जब वह अपनी 17 वर्षीय पुत्री अनीता के साथ घर पर थी, तभी राकेश, उर्मिला देवी, सुरेश, राजकुमार समेत 8–10 लोग दो गाड़ियों में सवार होकर घर में घुस आए।
आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए महिला पर हमला किया, आंखों में लाल मिर्च डाली, और लकड़ी, कुल्हाड़ी व केबल से मारपीट की। बीच-बचाव करने आए देवर लोकुराम पर भी हमला किया गया, जिससे दोनों को गंभीर चोटें आईं।

पीड़िता ने बताया कि यही आरोपी कुछ दिन पहले 3 अक्टूबर को भी उसके घर पर हमला कर चुके हैं। बार-बार हमले से परिवार में जानमाल का खतरा बना हुआ था।

पुलिस की कार्रवाई

थानाधिकारी राममनोहर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच के बाद नीम की ढाणी तन बामलास और खिरोड़ में दबिश देकर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया —

  1. उर्मिला देवी पत्नी श्रवण कुमार, निवासी केमरी की ढाणी, खिरोड़
  2. सुरेश कुमार पुत्र मोतिराम, निवासी नीम की ढाणी, बामलास
  3. सुमन देवी पत्नी मनोज कुमार, निवासी नीम की ढाणी, बामलास
  4. श्रवण कुमार पुत्र पदमाराम, निवासी केमरी की ढाणी, खिरोड़

जांच टीम में शामिल अधिकारी

  • राममनोहर, थानाधिकारी गुढागौड़जी
  • भींवाराम, उपनिरीक्षक
  • प्रकाशचंद, हैड कांस्टेबल
  • रोशन, महिला कांस्टेबल

आपराधिक रिकॉर्ड

गिरफ्तार आरोपी उर्मिला देवी, सुमन देवी और श्रवण कुमार के खिलाफ पूर्व में कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। वहीं सुरेश कुमार पर 3 आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

पुलिस ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है और आगे की जांच में अन्य आरोपियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।