Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग

भडुन्दा कला के ग्रामीणों व परिजनो ने सौपा ज्ञापन

खुशी मोहम्मद के हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मंाग को लेकर सोमवार को भडुन्दा कला के ग्रामीणों व परिजनो ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया की हत्या के एक महिने के बाद भी आज तक बगड़ पुलिस द्वारा दोषियों को नहीं पकड़ा गया। ग्रामीणों ने बगड़ पुलिस पर मामले में जान बूझकर ढिलाई बरतने का आरोप लगाया है। परिजनो ने मामले में जल्द से जल्द खुलासा कर आरोपियो को गिरतार करने की मांग की है। इस दौरान सरंपच प्रतिनिधि महावीर के साथ ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की अगर मामले में आरोपियो को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो मजबूरन उग्र आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा।
यह था मामला – 17 अप्रैल को भडुन्दा कला के मां राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल के खेल मैदान में खुशी मोहम् मद का नग्नावस्था में शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई थी। शव को आवारा कुत्तों ने जगह-जगह से नोच रखा था। उसके कपड़े पूरी तरह से फटे हुए थें। कुत्तो ने शव के जबाड़े सहित आंख से गर्दन तक का हिस्सा खा चुके थे। सूचना पर पुलिस अधीक्षक ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया था। इस संबंध में खुशी मोहम्मद के परिजनों ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन एक महिने के करीब बीत जाने के बाद भी खुशी मोहम्मद के परिजन न्याय के इंतजार में है।