Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

हनुमान जन्मोत्सव पर विशाल पदयात्रा 12 अप्रैल शनिवार को

उदयपुरवाटी तिरुपति बालाजी मंदिर से वीर हनुमान मंदिर बड़वाली ढाणी इंद्रपुरा तक होगी विशाल पदयात्रा

उदयपुरवाटी, विधानसभा क्षेत्र में हनुमान जन्मोत्सव पर जगह-जगह विभिन्न धार्मिक आयोजन होंगे। पूर्व शिक्षक जगदीश सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में उदयपुरवाटी सीकर रोड़ पर स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में ध्वज की विधि विधान से पूजा अर्चना कर श्रद्धालु डीजे की धुन पर नाश्ते गाते झुमते हुए विभिन्न झांकियों के साथ विशाल पदयात्रा वीर हनुमान मंदिर बड़वाली ढ़ाणी इंद्रपुरा पहुंचेगी। विशाल पदयात्रा में श्रद्धालु लगभग 13 किलोमीटर पैदल चलकर वीर हनुमान मंदिर परिसर में स्थित बालाजी महाराज को ध्वज अर्पित करेंगे‌। विशाल पदयात्रा में श्रद्धालुओं का जगह-जगह पुष्य वर्षा कर स्वागत किया जाएगा। जिसके लिए अखंड रामायण पाठ गुरुवार 10 अप्रैल 2025 से प्रातः 8:00 बजे से शुरू हुआ। हवन कार्यक्रम 12 अप्रैल 2025 शनिवार 8:15 बजे से प्रारंभ होगा। इसके पश्चात विशाल ध्वज पदयात्रा 9:15 बजे महंत पूर्ण दास महाराज एवं भगत घनश्याम सिंह के सानिध्य में श्री तिरुपति बालाजी मंदिर से इंद्रपुरा बड़वाली ढाणी वीर हनुमान मंदिर के लिए प्रस्थान करेगी। जहां पर पदयात्रा में आए सभी श्रद्धालु वीर हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना एवं भोग लगाकर खुशहाली की मनोकामना करेंगे। इसके पश्चात विशाल भंडारे में श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।