Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जाखल मे विशाल नि :शुल्क चिकित्सा शिविर कल

जाखल, [ओमप्रकाश सोनी ] स्व. बनारसीलाल साेनी जाखल की स्मृति मे एवं बीएसएम अस्पताल मुरलीपुरा जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में जाखल स्थित राजकीय बालिका अंग्रेजी माध्यमिक विद्यालय परिसर में आठ जनवरी को एक दिवसीय विशाल नि: शुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा | ओम प्रकाश सोनी ने बताया कि शिविर में बीएसएम अस्पताल के सुप्रसिद्ध वरिष्ठ फिजियोथिरैपिस्ट डॉ. विकास सैनी, डॉ. कलीम शैख, डॉ. कृष्ण कुमार, डॉ. पूर्वांशी खत्री व डॉ. अशाेक बगडिया अपनी सहयोगी टीम के साथ राेगियाे की जॉच व उपचार करेंगें | डॉ. विकास सैनी ने बताया कि शिविर में जाेडाे के दर्द, शारीरिक खींचाव या अकड़न, मास पेशियाें मे ऐंठन, लकवा, स्लीप डिस्क, फैक्चर, शारीरिक चाेट, चलने- फिरने मे दिक्कत , अत्यधिक थकान ओर कमजोरी, बच्चाें मे हकलाने या तुतलाने की समस्या से परेशान रोगी शिविर का लाभ उठावें | शिविर का शुभारंभ नवलगढ उपखण्ड अधिकारी श्रीमती सुमन साेनल द्वारा किया जायेगा |