Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं की कुमारी ज्योति का IAS में चयन, JJT विश्वविद्यालय गौरवान्वित

JJT University honours Jyoti from Jhunjhunu for IAS selection

झुंझुनूं, झुंझुनूं जिले की ग्राम कमालसर निवासी कुमारी ज्योति, पुत्री रामकरण, ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) में चयनित होकर क्षेत्र और विश्वविद्यालय दोनों का नाम रोशन किया है।

JJT विश्वविद्यालय में सम्मान समारोह
कुमारी ज्योति श्री जगदीश प्रसाद झाबरमल टीबड़ेवाला विश्वविद्यालय (JJT University) के राजनीति विज्ञान विभाग की होनहार स्कॉलर रही हैं।
उनकी इस गौरवशाली उपलब्धि पर विश्वविद्यालय की ओर से सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कुलपति डॉ. अजीत कुमार ने दी शुभकामनाएं
समारोह में कुलपति डॉ. अजीत कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ, प्रतीक चिह्न एवं शॉल भेंट कर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

समारोह में मौजूद रहे विश्वविद्यालय के प्रमुख अधिकारी
इस मौके पर डीन डॉ. रामदर्शन फोगाट, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. मधु गुप्ता, डॉ. सुशीला दुबे, डॉ. इकराम, डॉ. रामनिवास सोनी सहित कई प्राध्यापक और अधिकारी उपस्थित रहे।

बधाइयों का तांता
विश्वविद्यालय के चेयरपर्सन डॉ. विनोद टीबडेवाला, प्रेसीडेंट डॉ. देवेंद्र सिंह ढुल, डॉ. अमन गुप्ता, डॉ. अनिल कडवसरा एवं डॉ. महेश राजपूत ने भी कुमारी ज्योति को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

“यह सफलता हमारे विश्वविद्यालय और झुंझुनूं जिले के लिए गर्व की बात है।” — डॉ. अजीत कुमार, कुलपति