Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं में नव चयनित IAS टीना कल्याण और विनीत मीणा का भव्य सम्मान

IAS Tina Kalyan and Vinit Meena felicitated by Meghvanshi Sansthan in Jhunjhunu

झुंझुनूं | Jhunjhunu
मेघवंशीय समाज चेतना संस्थान, झुंझुनूं की ओर से अंबेडकर भवन में IAS टीना कल्याण और विनीत कुमार मीणा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर समाज के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

सम्मान की भव्य परंपरा निभाई गई

कार्यक्रम में दोनों नव चयनित अधिकारियों को माला पहनाकर, साफा ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

जिला संयोजक रामनिवास भूरिया ने बताया कि यह सम्मान समाज के लिए गर्व का क्षण है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे समाजसेवी राजेश दहिया, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज घूमरिया, एडिशनल एसपी ओमप्रकाश कांटीवाल और डॉ. निरंजन चिराणिया उपस्थित थे। अध्यक्षता रामेश्वर कल्याण ने की।

टीना और विनीत बने समाज की प्रेरणा

समाजसेवी राजेश दहिया ने कहा,

“टीना और विनीत ने IAS बनकर पूरे समाज को गौरवान्वित किया है। युवाओं को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।”

उन्होंने भावुक अपील करते हुए कहा कि,

“जब कोई पीड़ित आपके पास आए, तो उसकी मदद जरूर करना और अपने इस सम्मान की लाज रखना।”

शिक्षा से ही बनेगा उज्जवल भविष्य

विशिष्ट अतिथि मनोज घूमरिया ने कहा,

“हमें शिक्षा पर अधिक ध्यान देना होगा। यही एकमात्र रास्ता है जिससे समाज के बच्चे उच्च पदों तक पहुंच सकते हैं।”

समाज की भागीदारी रही उल्लेखनीय

कार्यक्रम में मौजूद रहे प्रमुख लोग:
मदनलाल गुड़ेसर, विद्याधर बालान, महावीर सानेल, डॉ. राजेंद्र कल्याण, सहीराम तुंदवाल, महेश जसरापुर, संगीता भूरिया, सुनील मेहरा, वीरेंद्र मीणा, और कई अन्य समाजसेवी।

मंच संचालन का दायित्व सीताराम बास बुडाना ने कुशलता से निभाया।