आईजी परम ज्योति ने पुलिस कार्यप्रणाली और जनसेवा पर दिए निर्देश
झुंझुनूं। राजस्थान पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा पुलिस प्रशासन को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के प्रयास जारी हैं।
इसी क्रम में महानिरीक्षक पुलिस (अपराध), जयपुर परम ज्योति (IPS) ने झुंझुनूं पुलिस थाना सदर और वृत कार्यालय झुंझुनूं ग्रामीण का वार्षिक निरीक्षण किया।
रिकॉर्ड और कार्यप्रणाली की गहन समीक्षा
निरीक्षण के दौरान आईजी ने रिकॉर्ड संधारण, लंबित प्रकरणों की स्थिति, पंजीयन रजिस्टर, मालखाना रखरखाव, शस्त्रागार, सरकारी वाहनों की स्थिति और थाने की साफ-सफाई का विस्तृत निरीक्षण किया।
उन्होंने पुलिस स्टाफ के अनुशासन, अपराध नियंत्रण, और सामुदायिक पुलिसिंग की प्रगति का भी मूल्यांकन किया।
संवेदनशीलता और जनसंपर्क पर जोर
आईजी परम ज्योति ने निर्देश दिए कि महिलाओं और बच्चों से संबंधित मामलों में विशेष संवेदनशीलता रखी जाए।
उन्होंने कहा कि जनसंपर्क बढ़ाना, आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना और गुणवत्तापूर्ण अनुसंधान सुनिश्चित करना प्रत्येक थानाधिकारी की प्राथमिकता होनी चाहिए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि
“साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए विशेष सतर्कता बरती जाए, ताकि आमजन को ठगी और धोखाधड़ी से बचाया जा सके।”
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS),
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुख्यालय देवेंद्र सिंह राजावत (RPS),
एएसपी QIDT फूलचंद मीणा (RPS),
और एएसपी सिकाउ हेमंत कुमार (RPS) सहित संबंधित पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
झुंझुनूं पुलिस की प्रतिबद्धता
आईजी के निर्देशों के बाद झुंझुनूं पुलिस ने कहा कि
“जनसेवा, कानून व्यवस्था और अपराध नियंत्रण हमारी प्राथमिकता है।
महानिरीक्षक पुलिस महोदया के दिशा-निर्देशों की पूर्ण पालना सुनिश्चित की जाएगी।”
जनसुरक्षा और अनुशासन पर फोकस
निरीक्षण का उद्देश्य पुलिस प्रशासन में पारदर्शिता, संवेदनशीलता और जवाबदेही को और मजबूत करना है।
आईजी के इस दौरे से पुलिस कर्मियों में नई ऊर्जा और कार्य के प्रति जिम्मेदारी का संचार हुआ है।