Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

कन्टेनर में अवैध 180 किलो डोडा चूरा मिला, ट्रेलर जप्त कर चालक गिरफ्तार

एजीटीएफ व पुलिस थाना बिसाऊ को मिली बड़ी सफलता

झुंझुनू, 30.11.2024 को एजीटीएफ चिड़ावा ने पुलिस थाना बिसाऊ पर सुचना दी कि एक कन्टेनर नम्बर आरजे 18 जीबी 5054 जिसमे अवैध मादक पदार्थ हो सकता है, जो चूरू की तरफ से आ रहा है, उक्त ईत्तला पर थानाधिकारी थाना बिसाऊ मय जाप्ता के गांगियासर तिराहा पर नाकाबन्दी शूरू की गई। दौराने नाकाबंदी एक ट्रक कन्टेनर नम्बर RJ 18 GB 5054 चूरू की ओर से आया जिसको गांगियासर तिराहा से बिसाऊ थाना के सामने बेरिकेड लगाकर रूकवाया गया। ट्रक कन्टेनर को चैक किया गया तो कन्टेनर में 09 कट्टे डोडा चुरा के भरे हुए मिले। शक्स हरिसिंह को इतनी मात्रा में डोडा चुरा अपने कब्जा में रखकर ट्रक कन्टेनर में परिवहन करने बाबत परमिट/लाईसेन्स के बारे में पूछा तो शक्स ने अपने पास कोई लाईसेन्स व परमिट नही होना बताया। उक्त हरिसिंह द्वारा बिना लाईसेन्स व परमिट के अवैध मादक पदार्थ डोडा चुरा को अपने कब्जा में रखकर परिवहन करने पर धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत आरोपी कन्टेनर चालक हरिसिंह को गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया। प्रकरण में अनुसंधान थानाधिकारी पुलिस थाना मण्डावा द्वारा किया जा रहा है।