अवैध कारतूस बरामद, आरोपी फारूख खांन गिरफ्तार, कई मामलों में वांछित
झुंझुनूं। जिले में अवैध हथियारों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी फारूख खांन को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से तीन जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
अभियान के तहत की गई कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत और वृताधिकारी वीरेंद्र कुमार शर्मा (RPS) के सुपरविजन में यह कार्रवाई की गई।
थानाधिकारी हरजिन्द्र सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर आरोपी को धर दबोचा।
आरोपी का विवरण
गिरफ्तार आरोपी की पहचान फारूख खांन पुत्र नथु खांन (उम्र 24 वर्ष) निवासी वार्ड नं. 55, पंचमुखी बालाजी मंदिर के पास, मण्ड्रेला रोड, झुंझुनूं के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध गिरोह बनाकर मारपीट करने और आर्म्स एक्ट के कई प्रकरण पहले से दर्ज हैं।
आगे की जांच
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी से अवैध कारतूसों की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि कारतूस कहां से लाए गए और किस उद्देश्य से रखे गए थे।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय ने बताया कि जिले में अवैध हथियारों और कारतूसों की रोकथाम के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधियों में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।