झुंझुनूं जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत पुलिस थाना बबाई ने कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिसके पास 40 पव्वे देशी शराब पाई गई।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
दिनांक 26 सितंबर 2025 को हेड कांस्टेबल राजेश कुमार को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि डोगर बावड़ी तिराहा पर एक संदिग्ध व्यक्ति शराब के कट्टे के साथ खड़ा है।
सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो हुलिए से मेल खाता एक व्यक्ति सफेद प्लास्टिक का कट्टा लिए दिखाई दिया, जो पुलिस को देख कर भागने लगा। टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया।
आरोपी का नाम और पहचान
पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम विक्रम सिंह पुत्र मुखराम गुर्जर (उम्र 35 वर्ष), निवासी लाखा की नांगल, थाना डाबला, जिला सीकर बताया। पूछताछ में उसने बताया कि कट्टे में देशी शराब के पव्वे हैं।
बिना लाइसेंस अवैध शराब
पूछताछ में यह सामने आया कि विक्रम सिंह के पास कोई लाइसेंस या अनुज्ञापत्र नहीं था। जब प्लास्टिक कट्टे की तलाशी ली गई, तो उसमें 40 पव्वे अवैध देशी शराब पाई गई।
पुलिस ने मामला किया दर्ज
पुलिस ने शराब जब्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में कार्रवाई
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत और वृत्ताधिकारी करणी सिंह की निगरानी में की गई।