गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस की त्वरित कार्रवाई
खेतड़ी (झुंझुनूं)। जिले में अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस थाना खेतड़ी ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 48 पव्वे अवैध देशी शराब जब्त कर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशानुसार की गई।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में हुई कार्रवाई
कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत के मार्गदर्शन
पुलिस उप अधीक्षक रामखिलाड़ी (RPS), वृत्त खेतड़ी के सुपरविजन
थानाधिकारी मोहनलाल (पुनि.) के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा की गई।
मुखबिर की सूचना पर पकड़ा गया आरोपी
पुलिस टीम को गश्त के दौरान मुखबिर से खास सूचना मिली कि
पपुरना रोड, पुराने चुंगी नाके के पास
ठाकुर जी मंदिर के दक्षिण दिशा में पहाड़ी रास्ते पर
एक व्यक्ति अवैध देशी शराब का बेचान कर रहा है।
सूचना पर टीम तुरंत मौके पर पहुंची।
पुलिस को देख भागने की कोशिश
मौके पर एक व्यक्ति पुलिस को वर्दी में देखकर भागने लगा, जिसे तुरंत रोका गया।
पूछताछ में उसने अपना नाम बताया
- रणजीत कुमावत
- पिता: प्रभाती लाल
- उम्र: 30 वर्ष
- निवासी: वार्ड नंबर 15, झोझू मंदिर के पास, खेतड़ी
- थाना: खेतड़ी, जिला झुंझुनूं
48 पव्वे देशी शराब बरामद
आरोपी के पास मौजूद प्लास्टिक के कट्टे की तलाशी लेने पर उसमें:
- हीर-रांझा ब्रांड की देशी शराब के 48 पव्वे
बरामद किए गए।
अवैध शराब को मौके पर ही जब्त कर लिया गया।
आबकारी एक्ट में मामला दर्ज
पुलिस ने आरोपी रणजीत कुमावत के खिलाफ:
- आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
- आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है।