Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu: सूरजगढ़ में अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार, नाबालिग निरुद्ध

Police team in Surajgarh seizes pistol and live cartridges during raid

सूरजगढ़ में पुलिस व एजीटीएफ की संयुक्त कार्रवाई, अवैध हथियार बरामद

झुंझुनूं, सूरजगढ़। पुलिस थाना सूरजगढ़ और एजीटीएफ टीम नवलगढ़ ने 10 अगस्त 2025 को संयुक्त कार्रवाई करते हुए ग्राम आसलवास में दबिश दी।

इस दौरान पदम उर्फ अमन पुत्र सत्यवीर सिंह (उम्र 24, निवासी बुंदशहर, हाल सेक्टर-6 भिवाड़ी, राजस्थान) और एक नाबालिग के कब्जे से एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।


लाइसेंस न होने पर हथियार जब्त

पुलिस के अनुसार, बरामद हथियार और कारतूस के संबंध में कोई वैध लाइसेंस या अनुज्ञा पत्र नहीं मिला। इस पर पिस्टल और कारतूस को जब्त कर आरोपी पदम उर्फ अमन को गिरफ्तार किया गया, जबकि नाबालिग को निरुद्ध किया गया।


गहन पूछताछ जारी

थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी से गहन अनुसंधान किया जा रहा है कि उसने यह हथियार कहां से खरीदा और इसका उपयोग किस उद्देश्य के लिए करना चाहता था।


मौके पर मौजूद पुलिस टीम

कार्रवाई में सूरजगढ़ पुलिस थाना स्टाफ और एजीटीएफ टीम नवलगढ़ के जवान शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि अवैध हथियारों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।