Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

पिलानी में 236 ग्राम अवैध गांजा सहित युवक गिरफ्तार

Police seize 236 grams illegal ganja in Pilani, accused arrested

झुंझुनूं जिले के पिलानी थाना क्षेत्र में पुलिस और एजीटीएफ झुंझुनूं टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 236 ग्राम अवैध गांजा जप्त किया। टीम ने मौके से आरोपी कृष्ण नायक (23 वर्ष) निवासी वार्ड नंबर 20, पिलानी को गिरफ्तार किया।


सूचना पर हुई सटीक कार्रवाई

पुलिस के अनुसार, कांस्टेबल पंकज (एजीटीएफ झुंझुनूं) को सूचना मिली थी कि कृष्ण नायक पिलानी शहर में गांजा की पुड़िया बेचने आता है। सूचना पर पुलिस टीम भूतनाथ मंदिर के पास पहुंची, जहां संदिग्ध युवक को डिटेन किया गया।

तलाशी लेने पर कुल 236 ग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। आरोपी से गांजा रखने का लाइसेंस पूछे जाने पर उसने इनकार किया।


पुलिस अधिकारियों की भूमिका

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश और
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) तथा
वृताधिकारी विकास धींधवाल (RPS) के मार्गदर्शन में की गई।
कार्यवाही का नेतृत्व थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा (निरीक्षक, पिलानी) ने किया।


मामला दर्ज, जांच जारी

आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब आरोपी से सप्लाई नेटवर्क और अन्य सहयोगियों के बारे में पूछताछ कर रही है।