Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News – हरी लकड़ियों की तस्करी पर वन विभाग की सख्त कार्रवाई

Forest officers seize vehicles carrying illegal green wood in Jhunjhunu

झुंझुनूं, वन विभाग झुंझुनूं ने हरी खेजड़ी की लकड़ियों के अवैध परिवहन पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए दो पिकअप गाड़ियों को ज़ब्त किया। ये वाहन चिड़ावा-सुरजगढ़ मार्ग पर लकड़ी लेकर जा रहे थे।

बिना पारपत्र के पकड़े गए वाहन
उप वन संरक्षक उदाराम सियाल और सहायक वन संरक्षक हरेंद्र भाकर के निर्देशन में कार्रवाई की गई।

  • एक वाहन चिड़ावा शहर से
  • दूसरा सुरजगढ़ मार्ग पर रोका गया।

वाहन चालकों से पूछताछ में सामने आया कि खेजड़ी की लकड़ियां हरियाणा में बेचान के लिए ले जाई जा रही थीं।

वन अधिनियम की धाराएं लागू
यह कार्यवाही राजस्थान वन अधिनियम 1953 की धारा 41 और 42 के अंतर्गत की गई।
चालकों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है।

अधिकारियों की टीम ने की कार्रवाई
कार्रवाई का नेतृत्व संदीप लोयल, क्षेत्रीय वन अधिकारी (वन सुरक्षा) ने किया।
टीम में शामिल थे:

  • सत्यवीर झाझड़िया (वनपाल)
  • जयवीर (वनपाल)
  • राजकुमार (वाहन चालक)

वन विभाग की सख्ती जारी रहेगी
उप वन संरक्षक उदाराम सियाल ने बताया:

हरि लकड़ियों की तस्करी पर लगातार प्रभावी कार्रवाई जारी है और यह मुहिम भविष्य में भी जारी रहेगी।