झुंझुनूं जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस की सख्त कार्रवाई जारी है। पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में यह अभियान चलाया जा रहा है।
पिलानी पुलिस की कार्रवाई
वृताधिकारी विकास धीधवाल के सुपरविजन और थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की।
पहली कार्रवाई –
23 अगस्त को एएसआई सुभाष लाम्बा ने रोही देवरोड क्षेत्र से आरोपी अनुज सिंह पुत्र तेजपाल सिंह, निवासी ढक्करवाला के कब्जे से 62 पव्वे देशी शराब, 9 बियर बोतल, 270 रुपये नकद और एक मोबाइल बरामद किया। आरोपी मौके से फरार हो गया, जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
दूसरी कार्रवाई –
उसी दिन एएसआई सत्यवीर सिंह ने मोरवा क्षेत्र से आरोपी सोमबीर पुत्र गोरख राम, उम्र 45 वर्ष, निवासी पीपली को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 48 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
- सोमबीर पुत्र गोरख राम (45 वर्ष), निवासी पीपली थाना पिलानी।
- अनुज सिंह फरार है, जिसकी तलाश जारी है।