Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सिंघाना में अवैध शराब सहित आरोपी गिरफ्तार

Jhunjhunu police seizes illegal liquor in Singhana, one arrested

झुंझुनूं (सिंघाना) | शेखावाटी लाइव क्राइम रिपोर्ट

सिंघाना थाना पुलिस ने शुक्रवार रात अवैध हथकड़ देशी शराब की बिक्री करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो लीटर हथकड़ शराब बरामद की गई।


मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई

पुलिस हेड कांस्टेबल सुभाष लाम्बा को गश्त के दौरान सूचना मिली कि चितौसा से बिशनपुरा के कच्चे रास्ते पर एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध व्यक्ति की तलाशी ली।


दो बोतलों में हथकड़ शराब बरामद

तलाशी में दो बोतलों में कुल दो लीटर हथकड़ शराब पाई गई। आरोपी ने शराब रखने का कोई लाइसेंस नहीं दिखाया।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

  • नाम: सुरेश कुमार
  • पिता का नाम: रामकुमार
  • जाति: मेघवाल
  • उम्र: 40 वर्ष
  • निवासी: गांव चितौसा, थाना सिंघाना

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।