बबाई (झुंझुनूं), झुंझुनूं जिले के बबाई थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 15 लीटर शराब जब्त की है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी राकेश कुमार को गिरफ्तार किया है।
मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई
थानाधिकारी जयप्रकाश सिंह के नेतृत्व में बबाई पुलिस टीम कस्बे में गश्त कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ढाणी शीशराम वाली, तन कालोटा में एक व्यक्ति अवैध शराब बेचने की फिराक में है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची।
आरोपी ने पुलिस को देख भागने की कोशिश की
हरडिया नदी रोही के कच्चे रास्ते पर पुलिस को एक व्यक्ति हल्के रंग की प्लास्टिक जरीकेन ले जाता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा, लेकिन घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम राकेश पुत्र रघुवीर (उम्र 38 वर्ष), निवासी दलेलपुरा, थाना बबाई बताया।
बिना लाइसेंस बेच रहा था हथकढ़ शराब
जब प्लास्टिक जरीकेन के बारे में पूछा गया तो राकेश ने उसमें हथकढ़ शराब होना स्वीकार किया। उसके पास किसी भी प्रकार का वैध लाइसेंस या अनुज्ञा पत्र नहीं था। जब्त जरीकेन में करीब 15 लीटर अवैध शराब पाई गई।
आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज
पुलिस ने अवैध हथकढ़ शराब को जब्त कर राकेश कुमार को गिरफ्तार किया। थाने में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।