Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

खेतड़ी में अवैध देशी शराब पकड़ी, स्कार्पियो जब्त,आरोपी गिरफ्तार

Khetri police seize Scorpio carrying illegal country liquor

खेतड़ी पुलिस थाना खेतड़ी ने अवैध शराब तस्करी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए देशी शराब से भरी स्कार्पियो गाड़ी जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में की गई।


गश्त के दौरान मिली पुख्ता सूचना

थानाधिकारी कैलाशचंद (उनि.) के नेतृत्व में गठित टीम चिरानी मार्ग पर गश्त कर रही थी।
इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि बिना नंबर प्लेट की काली स्कार्पियो अवैध शराब लेकर घूम रही है।

टीम तुरंत जाप्ता पुलिया से पहले चिरानी की ओर पहुंची और संदिग्ध स्कार्पियो को रुकवाया।


वाहन की तलाशी में मिली अवैध शराब

ड्राइवर ने अपना नाम हंसा उर्फ संदीप कुमार, उम्र 23 वर्ष, निवासी चिरानी (खेतड़ी) बताया।

जब स्कार्पियो की तलाशी ली गई तो—

  • पिछली तरफ 2 कार्टन देशी शराब
  • शराब परिवहन से जुड़ी कोई अनुमति नहीं
  • वाहन पर नंबर प्लेट मौजूद नहीं

मिली। पुलिस ने शराब सहित स्कार्पियो गाड़ी को मौके पर ही जब्त कर लिया।


आरोपी गिरफ्तार, मामला दर्ज

आरोपी हंसा उर्फ संदीप को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस पूछताछ में यह भी पता लगाया जा रहा है कि शराब कहां से लाई गई और कहां सप्लाई की जानी थी।


पुलिस का बयान

वृताधिकारी खेतड़ी जुल्फीकार अली (RPS) ने बताया—

“क्षेत्र में अवैध शराब की आवाजाही पर सख्ती से निगरानी की जा रही है। बिना नंबर प्लेट वाहन और तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।”