Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: गुढ़ागौड़जी: सौन्थली-जाखल रोड से अवैध शराब जब्त, युवक गिरफ्तार

Illegal liquor bottles seized by Gudhagaurji police, Jhunjhunu

गुढ़ागौड़जी में अवैध शराब का जखीरा जब्त, युवक गिरफ्तार

गुढ़ागौड़जी (झुंझुनूं), थाना गुढ़ागौड़जी पुलिस ने सौंथली-जाखल रोड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध अंग्रेजी और देशी शराब का जखीरा जब्त किया है। पुलिस ने मौके से एक युवक को भी गिरफ्तार किया है।


मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन में वृताधिकारी राजवीर सिंह (RPS) के सुपरविजन में, थानाधिकारी राममनोहरएएसआई संत कुमार की टीम ने 02 जुलाई को यह कार्रवाई की।

कार्रवाई में मौके से

  • 02 बोतल अंग्रेजी शराब
  • 21 अध्धे अंग्रेजी शराब
  • 105 पव्वे अंग्रेजी शराब
  • 199 पव्वे देशी शराब
  • 100 बीयर की बोतलें
    जब्त की गई हैं।

गिरफ्तार आरोपी का विवरण

गिरफ्तार युवक की पहचान
यादराम उर्फ मूलचन्द पुत्र कुंदनलाल
उम्र 32 वर्ष, जाति ब्राह्मण
निवासी टीटनवाड़, थाना गुढ़ागौड़जी
के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी को मौके पर हिरासत में लेकर शराब जब्त कर प्रकरण दर्ज किया है। मामले की जांच और पूछताछ जारी है।