मलसीसर पुलिस ने दो दिनों में दो स्थानों से देशी शराब पकड़ी
मलसीसर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग स्थानों से कुल 86 पव्वे देशी सादा शराब जब्त की है। दोनों मामलों में पुलिस ने आरोपियों को मौके पर ही गिरफ्तार कर दो प्रकरण दर्ज किए हैं।
पहली कार्रवाई: बिसाऊ चौराहा, मलसीसर
दिनांक 07 दिसंबर 2025 को थाना अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार के नेतृत्व में गठित टीम, जिसमें सउनि श्री संजीव कुमार शामिल थे, ने बिसाऊ चौराहा मलसीसर पर कार्रवाई की।
पुलिस ने आरोपी
दयांशकर पुत्र रामेश्वर लाल, उम्र 44 वर्ष, निवासी बिसाऊ
के कब्जे से 45 पव्वे देशी सादा शराब जब्त किए।
आरोपी को मौके पर गिरफ्तार कर लॉकल एवं स्पेशल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
अपराध रिकॉर्ड
पुलिस के अनुसार, दयांशकर पर पहले से 04 प्रकरण दर्ज हैं।
दूसरी कार्रवाई: ककडेऊ कलां–अलसीसर कच्चा रास्ता
अगले दिन 08 दिसंबर 2025 को एचसी अमर सिंह (HC-118) ने टीम के साथ ककडेऊ कलां से अलसीसर जाने वाले कच्चे रास्ते पर कार्रवाई की।
यहां पुलिस ने आरोपी
सुभाष पुत्र मालाराम, उम्र 58 वर्ष, निवासी दुलपुरा
के पास से 41 पव्वे देशी सादा शराब बरामद की।
उसे भी मौके पर गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया।
पुलिस अधिकारियों की निगरानी में कार्रवाई
कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन
और वृताधिकारी हरिसिंह धायल के सुपरविजन में की गई।
एक अधिकारी ने बताया:
“अवैध शराब तस्करी पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी। ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष निगरानी बढ़ाई गई है।”
गिरफ्तार आरोपी
- दयांशकर पुत्र रामेश्वर लाल, उम्र 44, निवासी बिसाऊ
- सुभाष पुत्र मालाराम, उम्र 58, निवासी दुलपुरा
दोनों के खिलाफ अलग-अलग मामले दर्ज कर आगे की कार्रवाई जारी है।