झुंझुनूं/पिलानी। पिलानी थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत 28 सितंबर 2025 को सिरगांव-झेरली रोड पर एक दुकान से भारी मात्रा में शराब जब्त की। मौके से आरोपी विपिन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया।
97 बोतल शराब जब्त, आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने कुल 97 बोतल अवैध शराब जब्त की, जिसमें 29 बीयर, 42 अंग्रेज़ी शराब और 26 देशी शराब शामिल है। शराब की ये बोतलें दुकान में अवैध रूप से बिक्री के लिए रखी गई थीं।
कार्रवाई में कौन-कौन रहा शामिल?
इस कार्रवाई का नेतृत्व थाना पिलानी के थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने किया।
वृत्त चिड़ावा के वृताधिकारी विकास धींधवाल,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत
और पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश पर कार्रवाई की गई।
कहां से हुई जब्ती?
पुलिस टीम ने झेरली से मण्ड्रेला जाने वाली सड़क पर बनी एक दुकान पर दबिश दी, जो आरोपी विपिन कुमार (उम्र 47, निवासी हनुमानगढ़) के नियंत्रण में थी।
कौन-कौन सी शराब मिली?
जब्त शराब में शामिल हैं:
- Kingfisher Strong, 8 PM Special, Magic Moments,
- Royal Stag, Green Label, Officer’s Choice,
- Camlin Gold, White Lace Vodka, Desi Saada Sharab सहित अन्य ब्रांड।
केस दर्ज, जांच जारी
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और अवैध शराब नेटवर्क की जांच की जा रही है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि शराब की आपूर्ति कहां से हो रही थी और किन लोगों तक पहुंचाई जा रही थी।