झुंझुनूं, सूरजगढ़ थाना पुलिस ने गश्त के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अवैध पिस्टल, मैगजीन और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। इस मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) और वृताधिकारी चिड़ावा विकास धींधवाल के मार्गदर्शन में, थाना प्रभारी ताराचन्द सउनि के नेतृत्व में गठित टीम ने की।
ऐसे पकड़े गए आरोपी
पुलिस ने बताया कि 5 सितंबर 2025 को गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना पर सेहीकलां गांव के जोहड़ में मौजूद नेमीचन्द (25), निवासी टोडास, थाना चिड़ावा, जिला डिडवाना-कुचामन को पकड़ा गया।
उसकी तलाशी में लोवर की जेब से एक पिस्टल, मैगजीन और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।
इसी दौरान विजेन्द्र (25), निवासी रघुनाथगढ़, थाना दादिया, जिला सीकर की तलाशी ली गई तो उसकी जेब से एक जिंदा कारतूस मिला।
लाइसेंस नहीं दिखा पाए आरोपी
पुलिस द्वारा जब हथियार और कारतूस रखने का लाइसेंस मांगा गया तो दोनों आरोपी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाए। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर मामला दर्ज किया गया।
जांच जारी
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से यह पता लगाया जा रहा है कि अवैध हथियार और कारतूस कहां से व किससे प्राप्त किए गए।