Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: चिड़ावा में धारदार गंडासा के साथ आरोपी गिरफ्तार

Accused arrested in Chidawa for carrying illegal sharp-edged weapon

चिड़ावा में पुलिस की बड़ी कार्यवाही

झुंझुनूं, चिड़ावा थाना पुलिस ने अवैध धारदार हथियार (गंडासा) के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
आरोपी हुकुमचंद लोगों में भय उत्पन्न करते हुए सड़कों पर खुलेआम घूम रहा था।


पुलिस को कैसे लगी भनक?

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सिंघाना रोड पर अड़ूका के पास एक व्यक्ति हाथ में लोहे का धारदार गंडासा लिए घूम रहा है।

सूचना मिलते ही सउनि मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई।


मौके से भागने की कोशिश, फिर गिरफ्तारी

पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा।
मगर टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर ही उसे राउंडअप कर गिरफ्तार कर लिया।


गिरफ्तार आरोपी की पहचान

  • नाम: हुकुमचंद
  • पिता का नाम: जयराम
  • उम्र: 45 वर्ष
  • निवासी: सुराना रोड, नानकपुरी कॉलोनी, कैथल, हरियाणा
  • थाना: सिटी थाना, कैथल

हथियार का कोई लाइसेंस नहीं

पुलिस द्वारा जब गंडासा रखने का लाइसेंस या अनुमति पत्र मांगा गया, तो आरोपी कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका।

सड़क पर खुलेआम घातक हथियार लेकर घूमना कानूनन अपराध है।


मामला दर्ज, जांच जारी

चिड़ावा पुलिस ने आर्म्स एक्ट एवं अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।
इस मामले में आगे की कड़ियां भी खंगाली जा रही हैं कि आरोपी किसी अपराध की योजना में तो नहीं था।