Posted inHealth News (चिकित्सा समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इमाम हुसैन की याद में रक्तदान शिविर कल

राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना करते हुए

झुंझुनू, मौहल्ला पीरजादान में 27 अगस्त (गुरूवार) को हजरत इमाम हुसैन की शहादत को याद करते हुए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। नगर परिषद पूर्व प्रतिपक्ष नेता अली हसन परवेज (बाबू भाई) ने बताया कि प्रशासन की स्वीकृति एवं कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन की पालना करते हुए बीडीके अस्पताल की टीम द्वारा रक्त लेने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शोसल डिस्टेंसिंग का विशेष रूप से ध्यान रखा जाएगा। शिविर में भाग लेने के लिए मौहल्ले के युवक एवं युवतियां तथा अनेक स्थानों से व्यक्ति रक्तदान देने आएंगे। परवेज ने इजरत इमाम हुसैनी की याद में आयोजित रक्तदान शिविर में आमजन अधिक से अधिक हिस्सा लेंवे।