Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा ने जिला आबकारी अधिकारी की लगाई थी क्लास, अलसीसर का शराब का ठेका हुआ स्थानांतरित

प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा ने स्वयं की थी शराब के ठेके की फोटो क्लीक

प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा ने स्वयं की थी शराब के ठेके की फोटो क्लीक, जिला स्तरीय बैठक में की थी अधिकारी की खिचाई

झुंझुनू, जिले के प्रभारी सचिव डॉ समित शर्मा के अलसीसर प्रवास के दौरान मदिरा दुकान अलसीसर की लोकेशन को लेकर ग्रामीणों द्वारा गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुये मदिरा दुकान का लोकशन स्थानान्तरण हेतु अवगत करवाया गया था । जिसके चलते प्रभारी सचिव द्वारा उक्त मदिरा दुकान को अन्यन्त्र स्थानान्तिरत करने के निर्देशों की अनुपालना में व जनाक्रोश को मध्यनजर रखते हुये मदिरा दुकान के लोकेशन को 31 मई को अन्यत्र स्थान पर स्थानान्तरित किया जा चुका है।