Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) – झुंझुनू, सीकर, चूरू, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Video Gallery (वीडियो गैलरी), विशेष

गुढ़ागौड़जी में एक ही स्कूल की दो बसों में मची आगे निकलने की होड, दोनों टकराई – Video News

गुढ़ागौड़जी टैगोर स्कूल की बसों की आपस में हुई भिड़ंत, कई बच्चे घायल

गुढ़ागौड़जी प्रशासन की लापरवाही भी आई सामने

उदयपुरवाटी, [कैलाश बबेरवाल ] गुढ़ागौड़जी की टैगोर स्कूल की दो बसें आपस में टकराई। लीला की ढाणी में रोड पर स्थित संकट मोचन बालाजी मंदिर के पास हुआ एक्सीडेंट। दोनों बसों में आगे निकलने की मची थी होड। पीछे से आए राहगीरों ने बताया कि फुल स्पीड में थी दोनों बसें। एक दूसरी बस को ओवरटेक करते समय हुआ हादसा। जब दूसरी बस ओवरटेक करते समय बराबर में आई तो सामने से आ रहे ट्रैक्टर से बचने के लिए वापस अपनी साइड में लिया तो दोनों बस आपस में टकरा गई। टकराने के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बस में 11 छात्र-छात्राओं और अध्यापिकाओ को आई चोट। जिसमे 7 लड़के 2 लडकिया और 2 अध्यापिकाए हैं शामिल। जिसे तुरंत गुढ़ा सीएससी अस्पताल में भर्ती कराया गया। हॉस्पिटल के कर्मचारियों को तुरंत सूचना मिलने पर तैयार रहे और बच्चो को हॉस्पिटल पहुंचते ही सभी का तुरंत इलाज शुरू किया। और प्राथमिक उपचार के बाद उसे स्कूल प्रशासन के साथ भेज दिया गया और एक दो को गंभीर चोट होने के कारण इलाज चल रहा है। वहीं पर बच्चों के परिजन आरोप लगाते हुए कहा कि हम स्कूल और हॉस्पिटल के तीन चक्कर लगा दिए पर स्कूल प्रशासन बच्चों से मिलने नहीं दे रहा है और बता रहे हैं कि हॉस्पिटल है जब हॉस्पिटल जाकर डॉक्टरों से मुलाकात की तो बताया कि उपचार के बाद छुट्टी देकर स्कूल प्रशासन के साथ भेज दिया गया है। वही आपको बता दें कि टैगोर स्कूल की बसें यह पहली बार एक्सीडेंट नहीं हुई है इस संस्था की बसें काफी बार पहले भी एक्सीडेंट होने के बावजूद भी प्रशासन और स्कूल प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा है, आए दिन ऐसी घटना घट रही है जिसके चलते लगता है की स्कूल वाहिनी की ये बसे तो बेलगाम हो ही चुकी है साथ सम्बंधित प्रशासन ने भी इस और से आंखे बंद कर ली है।