झुंझुनूं, बुधवार को नवलगढ़ स्थित मिठू की धर्मशाला में आयोजित फूड सेफ्टी शिविर में 30 को रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस जारी किए गए। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि नवलगढ़ में आयोजित फूड सेफ्टी शिविर में 15 को फूड सेफ्टी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र और 15 को लाइसेंस जारी किए गए। कैंप में एफएसओ महेंद्र चतुर्वेदी, महेंद्र मेहनतकस, लालूराम यादव और डीईओ कमल वर्मा ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
नवलगढ़ फूड सेफ्टी शिविर में 30 ने लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र बनवाकर उठाया लाभ
