Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

नौ वर्षो में ‘नेशन फर्स्ट‘ के मंत्र के साथ हर क्षेत्र में किया अभुतपूर्व विकास – ढूकिया

मलसीसर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 9 साल पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे, सम्पर्क से समर्थन अभियान के अन्तर्गत भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया द्वारा मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण मण्डल मलसीसर में डॉ. भवानी शंकर जोशी को केन्द्र सरकार की योजनाओं की पुस्तक भेंट कर समर्थन मांगा और मोदी सरकार द्वारा पिछले नौ वर्षो में ‘नेशन फर्स्ट‘ के मंत्र के साथ हर क्षेत्र में अभुतपूर्व विकास एवं नए भारत के निर्माण में मोदी सरकार द्वारा सकुशल पूर्ण करने की जानकारी दी। डॉ. भवानी शंकर जोशी ने भाजपा को समर्थन देने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष सुधीर चौमाल, परमान्नद कुमावत, गौतम नायक, योगेश कुमार, सुनिल कुमार चौैमाल सहित पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहें।