Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

SMTI प्लेसमेंट में Gillette Pvt. Ltd. द्वारा 15 का चयन

बगड़, शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में जिलेट इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड, भिवाड़ी, अलवर के लिए कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजित किया गया। अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि कैम्पस के लिए संस्थान में आये कम्पनी प्रतिनिधि रामभूप टोंडवाल द्वारा साक्षात्कार के माध्यम से 15 प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया गया। प्लेसमेंट में इलेक्ट्रीशियन, फिटर व आर.ए.सी ट्रेड के प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया । इससे पूर्व कम्पनी प्रतिनिधियों का स्वागत संस्थान पदाधिकारियों द्वारा किया गया । कम्पनी प्रतिनिधियों ने संस्थान परिसर का अवलोकन प्रशिक्षणार्थियों की कार्यकुशला की सराहना की एवं प्रशिक्षणार्थियों को कम्पनी की कार्य प्रणाली के बारे में के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि कंम्पनी समय-समय पर संस्थान मे प्लेसमेंट करती रहती है एवं आगे भी अनेक प्रतिभावान अभियार्थियों को कम्पनी में रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।