Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

सुलताना मे अधिशाषि अभियंता व बबलू चौधरी ने किया ग्रामीणों की समस्याओं का मोके पर निस्तारण

सुलताना, कस्बे के बस स्टेण्ड के पास स्थित सेठ डुगंरसीदास गेस्ट हाउस मे रविवार को जन समस्याओं को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे भाजपा नेता बबलू चोधरी व झुंझुनूं अधिक्षण अभियंता महेश कुमार टिबडा ने ग्रामीणों से विधुत समस्याओं को लेकर चर्चा करते हुए कई समस्याओं का मोके पर ही निस्तारण भी किया ।वहीं भाजपा नेता बबलू चोधरी ने ग्रामीणों से अन्य समस्याओं पर चर्चा करते हुए पांनी व बिजली की समस्याओं के कई मामलो का मोके पर निस्तारण किया। इस दौरान विधुत प्रोजेक्ट अधिकारी श्रवण कुमार,सुलताना सहायक अभियंता मायालाल,ओमप्रकाश बोला,प्रदीप बाबल,बलजीत शर्मा, आशु सिंह,सहित काफी संख्या मे ग्रामीण जन भी मोके पर मोजूद रहे।