Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में अशोक सैन ने परिवार के साथ आकर फ्लैट की चाबी ली

झुंझुनू, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग में शुक्रवार को अलग ही नजारा देखने को मिला। उपभोक्ता अशोक सैन अपने परिवार के साथ आयोग में आये और लम्बे समय बाद फ्लैट मिलने की खुशी में आयोग के अध्यक्ष मनोज मील का आभार जताया। नगर परिषद झुंझुनूं की ओर से रामकरण यादव ने अशोक सैन व उनकी पत्नि और बच्चों को फ्लैट का कब्जा पत्र व चाबी सौंपी। उल्लेखनीय है कि जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग अध्यक्ष मनोज कुमार मील के द्वारा उपभोक्ता आयोग के निर्णयों की पालना करवाने में कानूनी रूप से सख्ती दिखाने की सकारात्मक पहल की वज़ह से ही नगर परिषद एक्टिव मॉड में आई है और उपभोक्ताओं को फ्लैट की चाबी व कब्जा पत्र मिलने लगे है।