Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Sports News(स्पोर्ट्स समाचार)

अन्तर व्यवसाय खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ

ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान में

बगड़, ज्योति माहेश्वरी फाउंडेशन द्वारा संचालित शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान, कृष्णादेवी फार्मेसी कालेज एवं बगड़ आई0टी0ओ0टी में खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ शारिरीक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष, प्रदीप झाझड़िया, झुझुनू, शहीद प्रशाप्त बुन्देला राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विनोद झाझड़िया, बगड़ के द्वारा बॉलीबाल एंव बैडमिंटन मैच का उद्घाटन टॉस कराकर किया गया।

बालीबाल के उद्घाटन मैच में इलेक्ट्रीशियन 02- बी का मुकाबला इलेक्ट्रीशियन 01- ए टीम के साथ हुआ, जिसमें इलेक्ट्रीशियन 01-ए टीम विजयी रही, बैडमिंटन के मैच में कृष्णादेवी फार्मेसी कालेज की छात्रा प्रज्ञा शर्मा का मुकाबला आई०टी०ओ०टी की छात्रा पूनियां के साथ हुआ, जिसमें प्रज्ञा शर्मा विजयी रही। फुटबाल का मैच एस.एम.टी.आई. की मैकेनिक डिजल टीम का मुकाबला आई०टी०ओ०टी की टीम के साथ हुआ जिसमें आई०टी०ओ०टी की टीम विजयी रही। एंव 100 मीटर छात्राओं की तथा 200 मीटर छात्रों की दौड, करवाई गई। इससे पूर्व अतिथि का स्वागत ओमप्रकाश शर्मा, कुम्भाराम झाझड़िया एवं विवेक कौशिक के द्वारा किया गया। इस अवसर पर नवीन कुमार, बाबूलाल, गजानन्द सैनी, समस्त स्टाफ सदस्य एवं प्रशिक्षणार्थी उपस्थित रहे।