Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

जनता क्लिनिक का दो दो बार उद्घाटन हास्यास्पद- कमल कांत शर्मा

चूना चौक स्थित जनता क्लिनिक का

झुँझुनू, भाजपा नेता कमल कान्त शर्मा ने चूना चौक स्थित जनता क्लिनिक का स्थानीय विधायक राजस्थान के परिवहन मंत्री बृजेंद्र ओला द्वारा आज शनिवार को दोबारा उद्घाटन करना हास्यास्पद बताते हुए कहा कि आज से तीन वर्ष पूर्व 26 जनवरी 2020 को इसी जनता क्लिनिक का सुभाष गर्ग व बृजेंद्र ओला द्वारा उद्घाटन किया गया था और आज फिर उसी को दोहराकर उसी जनताक्लिनिक का उद्घाटन करना बेमानी है। राजस्थान सरकार विकास कार्य को छोड़कर पहले से किए कार्यों का बार बार उद्घाटन करने में लगी है जो शर्मनाक है।