Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व कलश यात्रा के साथ शुभारंभ

झुंझुनूं, जिले के गांव बांस नानक अजाड़ी कला में रविवार को श्री महादेव प्रसाद भोलाराम जांगिड़ सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में पांच दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। जिसमें महिलाओं द्वारा कलश यात्रा निकाली गयी। संस्था के चैयरमैन नरोत्तम जांगिड़ ने बताया कि सुबह गाजे- बाजे के साथ महिलाएं एक ही रंग के परिधान में सुसज्जित होकर गांव के मुख्य मार्गों से यात्रा जांगिड़ गेस्ट हाउस पहुंची।शाम को संगीतमय हनुमत कथा हुई जिसका वाचन पंडित आदित्य नारायण सुरोलिया ने किया। इस अवसर पर गांव की सैकड़ों की संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।