Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जेजेटी यूनिवर्सिटी में देशभक्ति प्रस्तुतियों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस

झुंझुनू, श्रीजगदीशप्रसाद झाबरमल टिबरेवाला विश्वविद्यालय में 77 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर चेयरपर्सन डॉ. विनोद टिबरेवाला ने ध्वजारोहण किया। छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक, योग प्रदर्शन आदि प्रस्तुत किए गए। डॉ. संजू मैं स्वतंत्रता दिवस के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किये, डा. पुनिता ने अपनी देशभक्ति कविता सुनाई। प्रो प्रेजिडेंट डॉ देवेंद्र सिंह ढुल ने डॉ विनोद टीबड़ेवाला की ओर से एक स्लोगन “स्वस्थ रहो मस्त रहो व्यस्त रहो” पब्लिश किया। अध्यक्ष इंजीनियर बालकिशन टिबरेवाला ने भी अपने विचार व्यक्त किये और इस आज़ादी को दिलाने के लिए शहीदों को धन्यवाद दिया। रजिस्ट्रार डॉ. मधु गुप्ता ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए संकाय सदस्यों और छात्रों को प्रोत्साहित किया और उन महान हस्तियों को सलाम किया जिन्होंने हमें आजादी दिलाने के लिए अपने जीवन का बलिदान दिया। कार्यक्रम में उमा देवी टीबरेवाला प्रेमलता टीबरेवाला डॉ अजीत कासवा डॉ. अंजू सिंह डॉ राम दर्शन फोगाट पी आर ओ रामनिवास सोनी, डा. इकराम कुरेशी, डा. अमन गुप्ता, डॉ अनिल कड़वासरा डॉ महेश सिंह राजपूत समस्त स्टाफ सदस्य उपस्थित था।