Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: स्वतंत्रता दिवस पर झुंझुनूं में 59 हस्तियों का होगा सम्मान

Jhunjhunu Independence Day ceremony honoring 59 people including a martyr's widow

शहीद वीरांगना समेत 59 हस्तियों को मिलेगा जिला स्तरीय सम्मान

झुंझुनूं, स्वतंत्रता दिवस का जिला स्तरीय समारोह इस बार स्वर्ण जयंती स्टेडियम, झुंझुनूं में आयोजित होगा। समारोह में मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग के आतिथ्य में एक शहीद वीरांगना सहित कुल 59 हस्तियों को सम्मानित किया जाएगा।

शहीद वीरांगना को विशेष सम्मान

समारोह में शहीद सितेंद्र की वीरांगना प्रेम कंवर, निवासी ग्राम डांगर, को सम्मानित किया जाएगा।

छात्र-छात्रा और खिलाड़ी वर्ग

सम्मान पाने वालों में अनन्या शर्मा (गंगाराम बाल किशन मोदी पब्लिक स्कूल), मुस्कान (राकेश एकेडमी पिलानी), कीर्तिका माटोलिया (गुरूकुल पब्लिक स्कूल घोडीवारा खुर्द), साक्षी (राजस्थान पब्लिक स्कूल चिड़ावा), वर्तिका (सोफिया पब्लिक स्कूल खेतड़ी नगर), वात्सल्य चौधरी, और शालिनी शामिल हैं।

सामाजिक कार्य, नवाचार और प्रेरक वर्ग

सम्मानित होने वालों में गणितज्ञ डॉ. घासीराम वर्मा, किसान विरेंद्र कुमार ओला, ट्रस्टी डॉ. वेदिका पोद्दार, सामाजिक कार्यकर्ता विजय सिंह राव, व्याख्याता राजन कुमार, चित्रकार रमेश शून्य, स्काउट ट्रुप लीडर उमेश कुमार रोहिला, सुप्रीम फाउंडेशन के बजरंग लाल तापड़िया एवं महावीर प्रसाद तापड़िया, सचिव जी.एल. शर्मा, नवाचारी किसान लालचंद सैनी, योग शिक्षक आकाश नेहरा और होमगार्ड सत्यपाल सिंह शामिल हैं।

संस्थाओं को भी मिलेगा सम्मान

जीवन ज्योति रक्षा समिति सूरजगढ़ और युवा ग्रामीण प्रगति संस्थान मदनसर मांडावा को भी सम्मानित किया जाएगा।

अधिकारी-कर्मचारी वर्ग

सम्मान सूची में उपकोषाधिकारी रजनीश कुमार, प्रशासनिक अधिकारी भीम सिंह राजपुरोहित, सहायक कर्मचारी रामनिवास, प्रधानाचार्य अजीत कुमार, सांख्यिकी निरीक्षक शीला कुमारी, कनिष्ठ सहायक मनोज कुमार, महिला पर्यवेक्षक अनिता और मंजूलता मील, फार्मासिस्ट द्वारका प्रसाद सैनी, नायब तहसीलदार बलबीर सिंह कुलहरी, वरिष्ठ सहायक सचिन कुमार, प्रशासनिक अधिकारी अनिल कुमार सैनी, विधि अधिकारी डॉ. प्रज्ञ कुल्हार, सूचना सहायक जितेंद्र कुमार असवाल, ग्राम विकास अधिकारी राधेश्याम सैनी, सहायक अभियंता सीमा मरोड़िया, वरिष्ठ सहायक केशव, बैंक प्रबंधक दारा सिंह, सफाई कर्मचारी मंजू, वरिष्ठ सहायक मनीष चंदेलिया, सहायक कर्मचारी पवन कुमार, सहायक आचार्य डॉ. अनिल कुमार मिश्रा, चिकित्सक डॉ. विजय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार भूपेश, नर्सिंग ऑफिसर राकेश बुडानिया और सरिता कुमारी, एलएचवी विधा, व्याख्याता शिमला कुमारी, प्रधानाचार्य बबीता ढाका, वरिष्ठ अध्यापक विनोद कुमार, संत कुमार मीणा, शारीरिक शिक्षक राजवीर सिंह, प्रधानाचार्य फारूक हुसैन, प्रोग्रामर विजेंद्र कुमार सैनी, ग्राम विकास अधिकारी पंकज कुमार सैनी, पटवारी प्रविंद्र कुमार, कनिष्ठ अभियंता विवेक अग्रवाल शामिल हैं।