Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

ककराना स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर 4 लाख का सहयोग

Kakarana villagers donate 4 lakh and honor students with medals

झुंझुनूं जिले के ककराना में शुक्रवार को 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राधेश्याम तानोनिया और सरपंच ममता सैनी ने ध्वजारोहण किया।
बच्चों ने परेड में हिस्सा लिया और मुख्य अतिथि खयालीराम गठीला ने सलामी ली।

मुख्य अतिथि और विशिष्ट जन

कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रिंसिपल सागरमल गुर्जर ने की।
विशिष्ट अतिथियों में राम रतन तूनवाल, बनवारी लाल शर्मा, हीरालाल गोठवाल, बजरंग सिंह शेखावत, शीशराम खटाणा, कुंदन सिंह, नत्थू सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और छात्र सम्मान

छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
इस अवसर पर बोर्ड परीक्षा में 90 से 100% अंक लाने वाले छात्रों को
व्याख्याता सुमन, अंजू, महेश कुमार द्वारा सिल्वर मेडल देकर सम्मानित किया गया।

भामाशाहों का 4 लाख का सहयोग

विद्यालय प्राचार्य ने पिछले वर्ष के बोर्ड परीक्षा परिणाम और भवन की मरम्मत व रंग-रोगन की आवश्यकता बताई।
इस पर ग्रामवासियों ने पहल कर 4 लाख रुपये का सहयोग एकत्रित किया।
इस पुनीत कार्य में गंगासहाय सैनी, पूर्व अध्यापक प्रभु दयाल सैनी, प्रभाती लाल, सुरेश शर्मा, गणपत राम (पूर्व प्रधानाध्यापक) सहित अनेक ग्रामीणों ने योगदान दिया।