Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना: लाभार्थी महिलाओं को मोबाइल वितरित किए

झुंझुनूं, इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना के तहत शहीद कर्नल जे पी जानू सी. सै. स्कूल में बुधवार को नगर परिषद सभापति नगमा बानो, झुंझुनूं पं. स. प्रधान पुष्पा चाहर ने लाभार्थी महिलाओँ को स्मार्टफोन वितरित किए। उन्होंने इस योजना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि राज्य सरकार की इस योजना से महिला सशक्तिकरण हुआ है। इस दौरान झुंझुनूं एसडीएम कविता गोदारा, नगर परिषद आयुक्त दलीप पूनिया, आईटी विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल, अजमत अली आदि भी मौजूद रहे।