Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), Politics News(राजनीति)

JhunjunuNews: चिड़ावा प्रधान इन्द्रा डूडी पद पर बहाल, आरोप पाए गए निराधार

Indra Doodi reinstated as Chidawa Pradhan after false allegations cleared

विशेष जांच समिति ने लगाए गए सभी आरोपों को बताया निराधार

चिड़ावा (झुंझुनूं): चिड़ावा पंचायत समिति की प्रधान इन्द्रा डूडी को एक बार फिर उनके पद पर बहाल कर दिया गया है। उन पर लगे कदाचार और भ्रष्टाचार के आरोप जांच में बेबुनियाद पाए गए हैं।


जांच में लगाए गए आरोप निकले गलत

यह मामला झुंझुनूं जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर राज्य स्तर तक पहुंचा था। इसके बाद 12 अक्टूबर 2024 को एक विशेष समिति का गठन किया गया, जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों ने पूरी जांच की।

समिति की रिपोर्ट में साफ कहा गया कि इन्द्रा डूडी पर लगाए गए सभी आरोप तथ्यहीन और आधारहीन हैं।


बहाली का आदेश तत्काल प्रभाव से जारी

रिपोर्ट मिलने के बाद विभाग ने तुरंत प्रभाव से इन्द्रा डूडी को बहाल करने का आदेश जारी किया। यह आदेश अतिरिक्त आयुक्त व शासन सचिव त्रिलोक चंद मीणा के हस्ताक्षरों से जारी हुआ है।

आदेश की प्रतिलिपि जिला व पंचायत विभाग के अधिकारियों को भी भेज दी गई है।


भाजपा शासनकाल में हुआ था निलंबन

पूर्व में भाजपा सरकार द्वारा इन्द्रा डूडी को निलंबित कर दिया गया था और रोहिताश सिंह को कार्यवाहक प्रधान नियुक्त किया गया था।

अब जब आरोप खारिज हो चुके हैं, तो इन्द्रा डूडी पुनः पंचायत समिति चिड़ावा की बागडोर संभालेंगी।